सफर का महीना मनहूस नहीं

Barkati Kashana
0

क्या सफर के महीने में शादी वगैरह करना शरियत में मना है?


हदीस शरीफ:

    सफर के महीने में निकाह करना बिला शुबह जाइज़ है। बाज़ लोग सफर के महीने में इस ऐत्काद की बुन्याद पर शादी नहीं करते के इस महीने में बलाएं वगैरह उतरती हैं और यह मनहूस महीना है। यह ऐत्काद महज़ बातिल और मर्दूद है, जिसकी कोई असल नहीं, बल्के जाहिलियत के ज़माने में लोग इसे मनहूस समझते थे, तो सरकार ﷺ ने इस को मनहूस समझने से मना फरमाया, जैसा कि मिशकात उल मसाबीह में है तर्जुमा: रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया: अदवा नहीं यानी मर्ज़ लगना और मुतअद्दी होना नहीं है और ना बद फाली है और ना उल्लू मन्हूस है और ना ही सफर का महीना मन्हूस है।

फरमाने आला हज़रत:

    सय्यिदी आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ान (रहमतुल्लाहि अलैह) से इस तरह का एक सवाल पूछा गया के महे मुहर्रम उल हराम और सफर उल मुज़फ़्फर में निकाह करना मना है या नहीं, तो आप रहमतुल्लाहि अलैह ने जवाब देते हुए इर्शाद फरमाया, निकाह किसी महीने में मना नहीं। (फतावा रज़वीय्या, जिल्द 11, पेज 265, प्रिंटेड बाय रज़ा फाउंडेशन, लाहौर)


फरमाने सदरुश शरियअह:

    सदरुश शरिय'अह (रहमतुल्लाहि अलैह) फरमते हैं: माहे सफर को लोग मन्हूस जानते हैं, इस में शादी ब्याह नहीं करते, लड़कियों को रुखसत नहीं करते, और भी इस किसम के काम करने से परहेज़ करते हैं और सफर करने से गुरेज़ करते हैं, ख़ास तौर पर महे सफर की इब्तिदाई तारीखें बहुत ज़्यादा नजिस मानी जाती हैं और उनको तेरह तेज़ी कहते हैं। ये सब जाहिलीयत की बातें हैं। हदीस में फरमाया के सफर कोई चीज़ नहीं, यानी लोगों का इसे मन्हूस समझना ग़लत है।" (बहार-ए-शरीअत, जिल्द 3, सफा 659, मतबुआत मक्तबत अल-मदीना)


फरमाने मुफ्ती जलालुद्दीन अमजदी:

    मुफ्ती जलाल-उद-दीन अमजदी (रहमतुल्लाहि अलैह) फरमाते हैं: यकुम सफर से 13 सफर तक और यकुम रबी-उल-अव्वल से 12 रबी-उल-अव्वल तक शादी ब्याह करना बिला शुबहा जाइज़ है शरीअतन कोई हरज नहीं। इन तारीखों में शादी ब्याह करने को मना करना जाहिलीयत और नादानी है। (फतावा फैज़ अल-रसूल, जिल्द 1, पृष्ठ 562, प्रिंटेड बाय शब्बीर ब्रदर्स)


सफर महीने में उर्स की तारीखें:

1 सफर - हाजी वारिस अली देवा शरीफ

3 सफर - उर्स हजरत ख़्वाजा दाना सुरत गुजरात

5 सफर - उर्स आला हज़रत कश्मीरी

6 सफर - उर्स हज़रत शारेह बुखारी घूसी शरीफ

11 सफर - उर्स जिलानी मिया (ताजुश्शरिया के वालिद)

18 सफर - उर्स हज़रत दाता गंज बख्श लाहौरी

22 सफर - उर्स हज़रत शाह मीना लखनऊ

25 सफर - उर्स आला हज़रत बरेली शरीफ

27 सफर - विसाल सुल्तान सलाहुद्दीन अय्यूबी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)